कुरआन क्या है ?

रमज़ान के महीने से हम कैसे लाभ उठायें ?

ramadan-2014हर साल रमजान का महीना हमारे सिर पर साया फ़िगन होता है, कुछ लोग इस महीने से खूब खूब फायदा उठाते हैं जबकि कुछ लोग सुस्ती और आलस्य में इसकी बरकतों से वंचित रह जाते हैं. परन्तु हर मुसलमान की इच्छा होती है कि वह रमज़ान की बरकतों को समेट ले, सवाल यह है कि वह कौन सा तरीक़ा है  जिसे अपना कर हम रमजान की बरकतों से लाभान्वित हो सकते हैं निम्न वीडियो में इसी विषय पर चर्चा की गई है.

 

Leave a Reply


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.