इस्लाम ने बिना बदला के कैदियों, मिसकिनों और अनाथों को खाना खिलाने पर उत्साहित किया है और जिन सहाबा (रज़ियल्लाहु अन्हुम) ने यह कार्य किया और अपने इस कार्य पर अल्लाह की प्रसन्नता का इच्छा रखा तो अल्लाह तआला ने उन लोगों की प्रशंसा बयान किया है। अल्लाह तआला का फरमान है।