जिस प्रकार एक कम्पनी कोई एलेक्ट्रानिक सामान बनाती है तो उसके प्रयोग करने हेतु एक गाइड बुक भी देती है, उसी प्रकार अल्लाह ने ब्रह्मांड के एक भाग ज़मीन पर मानव का एक जोड़ा बसाया और उसे सारी सृष्टि पर प्रधानता प्रदान की तो उसकी पैदाइस का उद्देश्य क्या था इसे बताने के लिए अल्लाह ने मनुष्यों में से पवित्र लोगों का चयन किया जिन्होंने अल्लाह का संदेश उसके बन्दों तक पहुंचाया, ऐसे ही लोगों को नबी अथवा रसूल कहते हैं, अर्थात् निर्माता और निर्माण के बीच निर्माता के नियम को पहुंचाने का जो माध्यम है उसे इस्लाम में रिसालत और नुबूवत (ईश्दुतत्व) के नाम से जाना जाता है।