छोटों के लिए कुछ प्रश्न जिन से बड़े बेनियाज़ नहीं हो सकते (अन्तिम भाग)

85 प्रश्नः आपका (वास्तविक) शत्रु कौन है ?

उत्तरः शैतान

86 प्रश्नः मर्दूद शैतान से आप कब पनाह मांगते हैं ?

उत्तरः

  • क़ुरआन पढ़ने से पहले।

  • शौचालय में प्रवेश करने से पहले।

  • ग़ुस्सा के समय।

  • वस्वसा आने पर।

  • गधे की आवाज़ सुन कर।

87- प्रश्नः दिल की सब से ख़तमरनाक बीमारी क्या है?

उत्तरः निफ़ाक़

88- प्रश्नः मुनाफ़िक़ों पर सब से भारी नमाज़ कौन सी है?

उत्तरः सुबह और ईशा की नमाज़

89- प्रश्नः हदीस को पूर्ण करेंः

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने कहाः

“आयतुल मुनाफ़िक़ि सलासुनः इज़ा हद्द,स कज़,ब… ?

उत्तरः ….व इज़ा वअ,द अख़,ल,फ व इज़ा ऊतुमि,न ख़ा,न।

( बुख़ारी 33 मुस्लिम 59 रावीः हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु)

آية المنافق ثلاث : اذا حدث كذب وإذا وعد أخلف وإذا أؤتمن خان

“मुनाफ़िक़ की तीन निशानियाँ हैं, जब बात करे तो झूठ बोले, जब वादा करे तो वादाख़िलाफ़ी करे और जब अमानत रखी जाए तो ख़ियानत करे।”

90- प्रश्नः इंसान के लिए सब से अधकि ख़तरनाक चीज़ क्या है?

उत्तरः ज़ुबान

91- प्रश्नः हदीस पूर्ण करें:

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमायाः

मिन हुस्नि इस्लामिल मरई…..?

उत्तरः …तरकुहु मा ला यअनीहि।

(तिर्मिज़ी 2317, इब्न माजा 3976, रावीः अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु, इमाम अल-बानी रहिमहुल्लाह ने सहीहुत्तरग़ीब वत्तरहीब 2881 में “हसन लिग़ैरिही” कहा है।)

من حسن اسلام المرء تركه ما لا يعنيه

“किसी व्यक्ति के इस्लाम की सुंदर्ता यह है कि वह बेकार बातें छोड़ दे।”

92 प्रश्नः अल्लाह को सब से प्रिय कलिमा कौन सा है ?  

उत्तरः

سبحان الله و الحمد لله  ولا إله إلا الله والله أكبر

सुब्हानल्लाह, वल-हम्दुलिल्लाह, व ला इलाहा इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर।

93 प्रश्नः जन्नत का ख़ज़ाना क्या है ?

उत्तरः

لا حول ولا قوة إلا بالله   ला हौ,ल व ला क़ुव्व,त इल्लाह बिल्लाह

94 प्रश्नः हदीस को पूर्ण करेंः

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमायाः

कलिमतानि ख़फ़ीफ़तानि अलल्लिसान…?

उत्तरः …सक़ीलतानि फील मीज़ान हबीबतानि इलर्रहमानः सुब्हानल्लाहि व बिहम्दिहि सुब्हानल्लाहिल अज़ीम।

(बुख़ारीः 7563 मुस्लिमः 2694 रावीः हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु)

كلمتان خفيفتان على اللسان  ثقيلتان في الميزان حبيبتان إلى الرحمن سبحان الله وبحمده سبحان الله العظيم

“दो शब्द ऐसे हैं जो ज़ुबान पर बहुत हल्के हैं, अमल के तराज़ू में भारी होंगे और रहमान को बहुत प्यारे हैं सुब्हानल्लाहि व बिहम्दिहि सुब्हानल्लाहिल अज़ीम।”

95 प्रश्नः सय्यिदुल इस्तिग़फ़ार बयान करें ?

उत्तरः सय्यिदुल इस्तिग़फ़ार यह है कि बन्दा यह कहेः

اللَّهُمَّ أنَْتَ رَبيِّ لَا إلِهََ إلَِّا أنَتَ، خَلَقْتنَيِ وَأنََا عَبدُْكَ، وَأنََا عَلَى عَهْدِكَ وَوَعْدِكَ مَا اسْتَطَعْتُ، أَعُوذُ بِكَ مِنْ شَرِّ مَا صَنَعْتُ، أَبُوءُ لَكَ بِنِعْمَتِكَ عَلَيَّ، وَأَبُوءُ بِذَنْبِي فَاغْفِرْ لِي فَإِنَّهُ لَا يَغْفِرُ الذُّنُوبَ إِلَّا أَنْتَ

अल्लाहुम्म अन्,त रब्बी  लाइलाहा इल्ला अन्,त ख़लक्,तनी व अना अब्दु,क व अना अला अह्दि,क व वअदि,क मस्तताअतु अऊज़ु बि,क मिन शर्रि मा सनअतु व अबूओ ल,क बि ज़ंबी, फ़ग़फिर ली फइन्नहु ला यग़फिरुज़्ज़ुनू,ब इल्लाह अन्,त।

(बुख़ारीः 6306 रावीः हज़रत शद्दाद बिन औस रज़ियल्लाहु अन्हु)

“ऐ अल्लाह! तू ही मेरा रब है, तेरे सिवा कोई सही इबादत के योग्य नहीं, तूने मुझे पैदा किया है, और मैं तेरा दास हूँ, और मैं अपनी शक्ति के अनुसार तेरे प्रतिज्ञा पर कायम हूं, मैं अपने किए हुए कर्मों की बुराई से तेरा शरण चाहता हूँ, तेरे मुझ पर होने वाले एह्सान को मैं स्वीकार करता हूँ, उसी प्रकार अपने पापों को भी स्वीकार करता हूँ, तू मुझे माफ कर दो, क्योंकि तेरे सिवा कोई पाप क्षमा करने वाला नहीं है।”

96 प्रश्नः सोने से पहले क्या कहते हो?

उत्तरः

باسمك اللهم أموت وأحيا

बिइस्मि,क अल्लाहुम्,म अमूतु व अह्या

“ऐ अल्लाह! मैं तेरे नाम से जीवित होता हूं और मरता हूं।”

97- प्रश्नः सोने से उठने के बाद तुम क्या कहते हो ?

उत्तरः

الحمدلله الذي أحيانا بعد ما أماتنا واليك والنشور

अल-हम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बा,द मा अमा,तना व इलैहिन्नुशूर।

“हर प्रकार की प्रशंसा अल्लाह के लिए है जिसने हमें मारने के बाद ज़िंदा किया और उसी की ओर लौट कर जाना है।”

98- इस्लाम का तहिय्या क्या है ?

उत्तरः

السلام عليكم ورحمة الله وبركاته

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु।

“आप पर हर प्रकार की शान्ति हो, अल्लाह की दया हो और उसकी बरकत हो।”

99- मुसलमान किस हाथ से खाता और पीता है?

उत्तरः दायें हाथ से

100 प्रश्नः आप “बिस्मिल्लाह” कब कहते हैं ?

उत्तरः

  • खान-पान से पहले।

  • शौचालय में प्रवेश करने से पहले।

  • मस्जिद में प्रवेश करने से पहले।

  • मस्जिद से निकलते समय।

  • कपड़ा उतारने से पहले।

101 प्रश्नः आप अल-हम्दुलिल्लाह कब कहते हैं ?

उत्तरः

  • खाने पीने के बाद।

  • छींक आने के बाद।

  • हर नेमल मिलने के बाद।

  • हर स्थिति में।

102- प्रश्नः यदि कोई छींकता है और अल-हम्दुलिल्लाह कहता है तो उसके जवाब में आप क्या कहेंगे ?

उत्तरः यरहमुकल्लाह।

103- प्रश्नः जो छींकने के बाद आपसे कहता हैः “यरहमुकल्लाह” तो उससे आप क्या कहेंगे ?     

उत्तरः यह्दिकुमुल्लाहु व युस्लिह बालकुम।

“अल्लाह आपको हिदायत से और आपकी स्थिति ठीक कर दे।”

104 प्रश्नः हदीस पूर्ण करें:

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने कहाः

मंयुरिदिल्लाहु बिहि ख़ैरन …? من يرد الله به خيرا

उत्तरः ….युफ़क़्क़िह्हु फ़िद्दीनि। يفقهه في الدين

(बुख़ारीः 7312, मुस्लिमः 1037 रावीः हज़रत मुआविया रजियल्लाहु अन्हु)

“अल्लाह जिसके साथ भलाई का मामला करना चाहते है उसे दीन की समझ प्रदान करता है।”

105- प्रश्नः अल्लाह के पास सब से प्रिय जगह कौन सी है ?

उत्तरः मस्जिद

106- प्रश्नः सप्ताह में सब से उत्तम दिन कौन सा है ?

उत्तरः जुमा का दिन।

107- प्रश्नः वर्ष में सब से श्रेष्ठ दिन कौन सा है ?

उत्तरः अरफ़ा का दिन।

108- प्रश्नः वर्ष में सब से उत्तम रात कौन सी है ?

उत्तरः शबि क़द्र।

109- प्रश्नः महीनों में सब से उत्तम महीना कौन सा है ?

उत्तरः रमज़ान का महीना।

110- प्रश्नः इस्लाम की ईदें कौन कौन सी हैं ?

उत्तरः इदुल-अज़हा, ईदुल फित्र।

111- प्रश्नः ख़ुलफा-ए-राशीदीन कौन हैं ?

उत्तरः

  • अबू बक्र सिद्दीक रज़ियल्लाहु अन्हु

  • उमर बिन ख़त्ताब रज़ियल्लाहु अन्हु

  • उस्मान बिन अफ़्फ़ान रज़ियल्लाहु अन्हु

  • अली बिन अबी तालिब रज़ियल्लाहु अन्हु

 प्रश्न और उत्तर का यह क्रम समाप्त हुआ।

Related Post