Main Menu
أكاديمية سبيلي Sabeeli Academy

रमज़ान के महीने से हम कैसे लाभ उठायें ?

ramadan-2014हर साल रमजान का महीना हमारे सिर पर साया फ़िगन होता है, कुछ लोग इस महीने से खूब खूब फायदा उठाते हैं जबकि कुछ लोग सुस्ती और आलस्य में इसकी बरकतों से वंचित रह जाते हैं. परन्तु हर मुसलमान की इच्छा होती है कि वह रमज़ान की बरकतों को समेट ले, सवाल यह है कि वह कौन सा तरीक़ा है  जिसे अपना कर हम रमजान की बरकतों से लाभान्वित हो सकते हैं निम्न वीडियो में इसी विषय पर चर्चा की गई है.

 

Related Post